आईपीओ

ixigo IPO listing: आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया खुश, NSE पर 48% के प्रीमियम पर हुई दमदार एंट्री

BSE पर इक्सिगो का आईपीओ 45% के प्रीमियम के साथ 135 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर यह 48.50 फीसदी प्रीमियम के साथ 138.10 रुपये पर लिस्ट हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 18, 2024 | 10:49 AM IST

Ixigo IPO Listing: यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो (ixigo) का परिचालन करने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology Limited) के शेयर ने आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। एनएसई पर 48.5 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान, इक्सिगो के IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला। कंपनी का आईपीओ सोमवार, 10 जून को खुला था और बुधवार, 12 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। इक्सिगो IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस अंतिम दिन 98.34 गुना रहा।

BSE-NSE पर कैसी रही आईपीओ की लिस्टिंग?

BSE पर इक्सिगो का आईपीओ 45% के प्रीमियम के साथ 135 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर यह 48.50 फीसदी प्रीमियम के साथ 138.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद कंपनी के स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: पैसे लगाने को रहें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 6 SME IPO; जानें जरूरी डिटेल्स

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Ixigo के आईपीओ को तीन दिन कुल 98.10 सब्सक्रिप्शन मिला था। इश्यू के नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 110.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 53.95 गुना बुक किया गया। वहीं एलिजिबल इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की श्रेणी को 110.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य डिटेल्स

कितना है आईपीओ साइज?

ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Lee Travelogue Technology IPO) में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए । निर्गम में 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Motor का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पंहुचा

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

Ixigo आईपीओ से जुटाए गए पैसों में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वहीं 26 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी में लगाए जाएंगे।

प्राइस बैंड

इक्सिगो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए।

First Published : June 18, 2024 | 10:49 AM IST