Jana Small Finance Bank IPO Allotment Status: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) लिमिटेड के आईपीओ (IPO) को प्राइमरी मार्केट निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था और ऐसा ही बैंक के सब्सक्रिप्शन स्टेटस में देखा गया।
बता दें कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ बुधवार 7 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुक्रवार, 9 फरवरी को बंद हो गया था। इश्यू को इसके ऑफर साइज के मुकाबले 18.5 गुना बुक किया गया था।
अप्लाई करने के लिए जैसे ही बोलियां बंद होने के बाद से ही निवेशक जना स्मॉल वित्त बैंक आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ अलॉटमेंट की तारीख आज, 12 फरवरी होने की संभावना है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ अलॉटमेंट डेट
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का अलॉटमेंट आज यानी 12 फरवरी को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे BSE की वेबसाइट या जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ के रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एप्लिकेशन स्टेटस को नलाइन देख सकते हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक के आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?
Jana Small Finance Bank के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को और BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं। अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक –bseindia.com/investors/appli_check.aspx या KFin Tech लिंक – kosmic.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।
Jana Small Finance Bank: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
1.Jana Small Finance Bank या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का GMP
ग्रे मार्केट जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ के लिए लिस्टिंग गेन को लेकर पॉजिटिव संकेत दे रहा है। शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 37 रुपये है।
आईपीओ प्राइस बैंड और जीएमपी को ध्यान में रखते हुए जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ शेयर 451 रुपये प्रति लिस्ट हो सकता है, जो 414 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 8.94 प्रतिशत ज्यादा है।