Jana Small Finance Bank IPO Listing: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की शेयर बाजार में एंट्री फीकी रही और बैंक का स्टॉक BSE पर 396 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 414 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 4.35 प्रतिशत कम है। इसके अलावा NSE पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4.35 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 396 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीओ (IPO) से 570 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1.12 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल था, जो कुल मिलाकर 462 करोड़ था। बैंक ने अपने आईपीओ के जरिये 26.08 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) रखा था।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Jana Small Finance Bank) के आईपीओ (IPO) को प्राइमरी मार्केट निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था और ऐसा ही बैंक के सब्सक्रिप्शन स्टेटस में देखा गया।
यह पढ़ें: Atmastco IPO: 15 फरवरी को खुलेगा IPO, दांव लगाने से पहले जान लें प्राइस बैंड समेत अन्य जरूरी डिटेल्स
बता दें कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ बुधवार 7 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुक्रवार, 9 फरवरी को बंद हो गया था। इश्यू को इसके ऑफर साइज के मुकाबले 18.5 गुना बुक किया गया था।
अप्लाई करने के लिए जैसे ही बोलियां बंद होने के बाद से ही निवेशक जना स्मॉल वित्त बैंक आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, चार प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ लिस्ट होने के बाद निवेशकों के हाथ निराशा लगी है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड 393-414 रुपये रखा गया था। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ के लिए बोली 7 फरवरी को खुली ठु और 9 फरवरी को बंद हुई। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ अलॉटमेंट 13 फरवरी को तय किया गया था।
यह पढ़ें: Entero Healthcare के IPO को 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला