आईपीओ

JNK India IPO : कल लिस्ट होंगे JNK India के शेयर, जानें GMP से क्या मिल रहे संकेत

शेयरों के अलॉटमेंट को 26 अप्रैल, 2024 को फाइनल रूप दिया गया। कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कल यानी 30 अप्रैल 2024 को लिस्ट होंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2024 | 3:40 PM IST

JNK India IPO Listing: जेएनके इंडिया आईपीओ लिस्टिंग की तारीख कल यानी मंगलवार 30 अप्रैल को तय की गई है। जेएनके इंडिया आईपीओ (JNK India IPO) के शेयर अलॉटमेंट को शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को अंतिम रूप दिया गया।

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, वे आज यानी सोमवार को उनके डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन्हें अभी तक अपने शेयर नहीं मिले हैं, उनके शेयर रिफंड की प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी।

जेएनके इंडिया के आईपीओ को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पांस

जेएनके इंडिया के आईपीओ (JNK India IPO) को निवेशकों ने शानदार रिस्पांस दिया था। इश्यू को qualified institutional buyers (QIBs) और non-institutional investors (NIIs) ने भारी उत्साह के साथ सब्सक्राइब किया था जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी पर्याप्त रुचि दिखाई।

जेएनके इंडिया आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आखिरी दिन 28.13 गुना रहा। आईपीओ के रिटेल वाले हिस्सों को 23.26 गुना बुक किया गया था, जबकि non-institutional investors वाले हिस्से को 4.11 गुना और qualified institutional buyers (QIBs) का कोटा 75.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कब खुला था जेएनके इंडिया का आईपीओ ?

जेएनके इंडिया का आईपीओ (JNK India IPO) मंगलवार यानी 23 अप्रैल को खुलने के बाद गुरुवार, 25 अप्रैल को बंद हो गया। जेएनके इंडिया आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लगभग 15%, क्यूआईबी के लिए 50% और एनआईआई के लिए 15% शेयर रिजर्व रखे गए हैं।

शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयरों के अलॉटमेंट को 26 अप्रैल, 2024 को फाइनल रूप दिया गया। वहीं, कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कल यानी 30 अप्रैल 2024 को लिस्ट होंगे।

कितना है प्राइस बैंड ?

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये के बीच तय किया है। इसमें न्यूनतम लॉट साइज 36 शेयरों का है, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम 14,940 रुपये का निवेश आवश्यक है।

कितने रुपये जुटाना चाहती है JNK India?

कंपनी आईपीओ के जरिए 649.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 300 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाने का है। बाकी 349.47 करोड़ OFS (ऑफर फॉर सेल) के लिए आरक्षित हैं।

लिस्टिंग से पहले GMP से क्या मिल रहे संकेत ?

जेएनके इंडिया आईपीओ जीएमपी (JNK India IPO GMP) या जेएनके इंडिया आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम +122 है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, यह संकेत देता है कि जेएनके इंडिया का शेयर ग्रे मार्केट में 122 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

अनुमान जताया जा रही है कि जेएनके इंडिया के शेयर 537 प्रति शेयर के प्राइस पर लिस्ट होंगे, जो कि आईपीओ के अपर एंड प्राइस 415 रुपये के मुकाबला 29.4 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published : April 29, 2024 | 3:40 PM IST