आईपीओ

Kalahridhaan Trendz IPO: सुस्त शुरुआत के बाद चढ़े कंपनी के शेयर, निवेशकों को हुआ 10% तक का मुनाफा

Kalahridhaan Trendz IPO listing: आईपीओ लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस धमाकेदार शुरुआत के बाद ही आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 10 फीसदी हो गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2024 | 12:58 PM IST

Kalahridhaan Trendz IPO: टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कालाहरिधान ट्रेंडज़ (Kalahridhaan Trendz) के शेयर ने आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर ली है। एनएसई एसएमई पर, कंपनी का शेयर प्राइस 47.15 रुपये पर खुला, जो 45 रुपये के इश्यू प्राइस से 4.8% अधिक है। खबर लिखे जाते वक्त कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 10 फीसदी ऊपर 49.50 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे।

आईपीओ निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

आईपीओ लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस धमाकेदार शुरुआत के बाद ही आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 10 फीसदी हो गया।

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी

कब खुला था आईपीओ?
कालाहरिधान ट्रेंडज लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार, 15 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और मंगलवार, 20 फरवरी को बंद हुआ। जबकि, शेयर अलॉटमेंट को बुधवार, 21 फरवरी को फाइनल रूप दिया गया।

यह भी पढ़ें: Atmastco IPO Listing: रेलवे गिर्डर बनाने वाली कंपनी की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 18 फीसदी का लिस्टिंग गेन

आईपीओ प्राइस बैंड
कालाहरिधान ट्रेंडज़ आईपीओ का प्राइस बैंड 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। लेकिन आज इसके शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 4.78 फीसदी ऊपर 47.15 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।

आईपीओ साइज
कंपनी का आईपीओ साइज 22.49 करोड़ रुपये था। इसके तहत 49.98 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए थे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा शामिल नहीं था।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि से वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी।

यह भी पढ़ें: Interiors and More IPO Listing: आर्टिफिशियल फूलों का काम करने वाली कंपनी की धांसू एंट्री, 25 फीसदी के मुनाफे में निवेशक

जानें कंपनी के बारे में
कालाहरिधान ट्रेंड्ज़ लिमिटेड की शुरुआत 2016 में हुई थी। कंपनी कपड़ों की रंगाई कढ़ाई के अलावा कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक्स के ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक्स की खरीद में लगी हुई है। इसके साथ ही B2B मार्केट में बिक्री के लिए सूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस फैब्रिक्स की छपाई और रंगाई का भी काम करती है। कंपनी के दो डिवीजन हैं, जिनमें कढ़ाई और बुनाई और कपड़ों की रंगाई तथा छपाई शामिल है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है।

First Published : February 23, 2024 | 12:58 PM IST