आईपीओ

Karnika Industries IPO: ओपन हुआ कपड़ा बनाने वाली कंपनी का आईपीओ,निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

Karnika Industries का IPO 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और 5 अक्टूबर तक निवेशक इसमें दांव लगा सकते हैं यानी यह 5 अक्टूबर तक खुला रहेगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 29, 2023 | 12:31 PM IST

भारतीय मार्केट में सितंबर का महीना IPO के लिए काफी खास रहा है। विप्रो से लेकर JSW तक जैसी कंपनियों ने इस महीने आईपीओ लाया। इस बीच, कपड़े बनाने और निर्यात करने वाली कंपनी कर्णिका इंडस्ट्रीज (Karnika Industries) का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है।

विशेष रूप से बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी कर्णिका का आईपीओ 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और 5 अक्टूबर तक निवेशक इसमें दांव लगा सकते हैं यानी यह 5 अक्टूबर तक खुला रहेगा। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्णिका के IPO का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को हो सकता है और इसकी NSE SME पर लिस्टिंग 13 अक्टूबर को संभावित है।

जानें Karnika Industries IPO की डिटेल

कर्णिका इंडस्ट्रीज ने अपने IPO के लिए फ्रेश इश्यू जारी किया है। यह 32,99,200 शेयरों का है। हर शेयर की कीमत 10 रुपये है। कंपनी IPO के जरिये 25.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशक कम से कम 1600 शेयरों के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

क्या है कर्णिका इंडस्ट्रीज के IPO की लॉट साइज?

कर्णिका इंडस्ट्रीज आईपीओ की कीमत ₹76 प्रति शेयर है। निवेशक कम से कम 1600 शेयरों के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए जरूरी इन्वेस्टमेंट की न्यूनतम राशि 1,21,600 रुपये है, जबकि HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट दो लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी रकम 2,43,200 रुपये है।

फंड का कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया कि इस IPO से जुटाई गई रकम का वह कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

जानें कंपनी के बारे में

साल 2027 में शुरू हुई कंपनी कर्णिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में प्रमुख रूप से गारमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और उनका भारत में निर्यात करती है। कंपनी को पहले कर्णी इंटरनैशनल के नाम से भी जाना जाता था।

कर्णिका इंडस्ट्रीज बच्चों के लिए सभी तरह के परिधान बनाती है, जैसे शॉर्ट्स, जॉगर्स, कैपरी, पजामा, विंटर वियर, इन्फैंट वियर। कंपनी के पास डिजाइनिंग, सैंपल तैयार करने, क्वालिटी की जांच करने के लिए भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।

First Published : September 29, 2023 | 12:31 PM IST