आईपीओ

Kay Cee Energy & Infra आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, 367% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

NSE SME पर, के सी एनर्जी शेयर की कीमत ₹252 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो ₹54 के इश्यू प्राइस से 366.67% अधिक है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 05, 2024 | 1:24 PM IST

Kay Cee Energy & Infra IPO listing: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर ने आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में ब्लॉकबस्टर शुरुआत की।

NSE SME पर, के सी एनर्जी शेयर की कीमत ₹252 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो ₹54 के इश्यू प्राइस से 366.67% अधिक है।

कब खुला था आईपीओ?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ 28 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 2 जनवरी को बंद हुआ।

यह भी पढ़ें:Exicom Tele-Systems ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए जुटाए 71 करोड़ रुपये

क्या है प्राइस बैंड?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये के बीच निर्धारित किया गया।

आईपीओ का लॉट साइज?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है। निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

Kay Cee Energy & Infra Limited ओएफएस जानकारी
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड आईपीओ, जिसकी कीमत ₹15.93 करोड़ है, पूरी तरह से 2,950,000 इक्विटी शेयर का एक फ्रेश इश्यू है। आरएचपी के अनुसार, बिक्री के लिए कोई ओएफएस कम्पोनेंट शामिल नहीं था।

Kay Cee Energy & Infra ने अपने IPO के जरिए 21.5 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जबकि इसेस रिकॉर्ड 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली।

यह भी पढ़ें: Jyoti CNC Automation का प्राइस बैंड तय, होगा 2024 में लिस्ट होने वाला पहला IPO; जानें डिटेल

इसके साथ ही कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों को शानदार प्रतिक्रिया मिली। सबसे अधिक निवेश रिटेल कैटेगरी में 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1,668.97 गुना भरा।

First Published : January 5, 2024 | 1:09 PM IST