आईपीओ

KFin Technologies IPO: अंतिम दिन 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

IPO के तहत 2,37,75,215 शेयरों की पेशकश पर 6,14,67,520 शेयरों के लिए बोलियां मिली

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 21, 2022 | 7:32 PM IST

फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफार्म केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies IPO) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन यानी बुधवार को 2.59 गुना सब्सक्राइब हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, IPO के तहत 2,37,75,215 शेयरों की पेशकश पर 6,14,67,520 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

अलग-अलग कैटेगरी में कितना मिला सब्सक्रिप्शन

पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) खंड 4.17 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि खुदरा संस्थागत निवेशकों (RII) के हिस्से को 1.36 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 23 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला।

कंपनी के 1,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए मूल्य दायरा 347 से 366 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का IPO शुद्ध रूप से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसके पहले केफिन टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से 675 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

केफिन टेक्नोलॉजीज एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। कंपनी को आईपीओ के जरिए करीब 1500 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

First Published : December 21, 2022 | 7:32 PM IST