आईपीओ

EPACK Durable IPO: अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग डेट समेत जानिए हर जरूरी डिटेल

शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, EPACK ड्यूरेबल शेयर की कीमत आज ग्रे मार्केट में 9 रुपये के प्रीमियम पर बोली जा रही है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 27, 2024 | 1:58 PM IST

EPACK Durable IPO GMP: EPACK ड्यूरेबल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के अलॉटमेंट स्टेटस तय कर दिया गया है। जिन लोगों ने कंपनी के इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे बीएसई वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन देख सकते हैं।

इस बीच, EPACK ड्यूरेबल IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की घोषणा के बाद अब ध्यान EPACK ड्यूरेबल IPO लिस्टिंग तिथि पर ट्रांसफर हो गया है। कंपनी के शेयर 30 जनवरी 2024 यानी अगले सप्ताह मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

हालांकि, सप्ताहांत के दौरान EPACK ड्यूरेबल IPO को लेकर ग्रे मार्केट में रेस्पांस थोड़ा कम हो गया है। शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, EPACK ड्यूरेबल लिमिटेड के शेयर केवल 9 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

EPACK ड्यूरेबल आईपीओ का आज का जीएमपी

शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, EPACK ड्यूरेबल शेयर की कीमत आज ग्रे मार्केट में 9 रुपये के प्रीमियम पर बोली जा रही है। ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम सब्स्क्रिब करने के अंतिम दिन यानी गुरुवार के 22 रुपये के मुकाबले काफी कम है। वहीं, पिछले दो दिनों में EPACK ड्यूरेबल IPO का GMP 31 रुपये से गिरकर 9 रुपये पर आ गया है।

GMP प्राइस में कमी की वजह ?

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ जीएमपी में इस गिरावट को दो प्रमुख कारणों से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। पहला शुक्रवार को शेयर बाजार की छुट्टी के कारण लंबा सप्ताहांत और लंबे सप्ताहांत से पहले मुनाफावसूली।

उन्होंने कहा कि EPACK ड्यूरेबल IPO को मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला और इसकी शुरुआती पेशकश के मुकाबले 16 गुना से अधिक बोली प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर ग्रे मार्केट की धारणा में सुधार हो सकता है।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

EPACK ड्यूरेबल IPO अलॉटमेंट स्टेस्ट की घोषणा कर दी गई है और BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी EPACK ड्यूरेबल IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन देख सकते हैं।

इसके अलावा अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx या KFin Tech लिंक – kosmic.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।

EPACK Durable IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. EPACK Durable या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है। ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

4. अंतिम स्टेप के रूप में ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें।

*यह प्रोसेस फॉलो करने के बाद EPACK ड्यूरेबल के आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

First Published : January 27, 2024 | 1:58 PM IST