आईपीओ

Kody Technolab Listing: कमजोर बाजार में कंपनी के शेयरों की हुई मार्केट में एंट्री, 6% का लिस्टिंग गेन

कोडी टेक्नोलैब के शेयर की कीमत 160 रुपये प्रति शेयर के इश्यू की तुलना में 170 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 27, 2023 | 12:01 PM IST

कोडी टेक्नोलैब (Kody Technolab) के शेयरों की आज (27 सितंबर) NSE के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। कंपनी का आईपीओ 6.25 फीसदी के छोटे प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कोडी टेक्नोलैब के शेयर की कीमत 160 रुपये प्रति शेयर के इश्यू की तुलना में 170 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू हुई।

इससे पहले कंपनी के शेयर की 28 सितंबर को लिस्टिंग होने वाली थी। लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी के नए नियमों के अनुसार, कंपनी के शेयर ने आज ही एंट्री कर ली। कमजोर मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत हुई।  खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू 51 गुना से अधिक भरा था।

यह भी पढ़ें : Signature Global IPO Listing:कमजोर बाजार में भी हुई दमदार एंट्री, 15 फीसदी का मुनाफा

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विस कंपनी कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड के आईपीओ को 15 सितंबर से 20 सितंबर के दौरान निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

जानें आईपीओ के बारे में अधिक जानकारी…

कोडी टेक्नोलैब आईपीओ को कुल 51.55 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पब्लिक इश्यू को ऑफर पर 17.20 लाख शेयरों के मुकाबले 8.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 53.56 गुना और अन्य श्रेणी में 41.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कोडी टेक्नोलैब आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.20 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं।

आईपीओ का प्राइस बैंड 160 रुपये प्रति शेयर था, जबकि लॉट साइज 800 शेयर था।

यह भी पढ़ें : Valiant Lab IPO: पैरासीटामोल बनाने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स

जानें Kody Technolab के बारे में

कोडी टेक्नोलैब 2017 में स्थापित हुई थी । कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करती है, जिसमें स्टाफ वृद्धि, AR डेवलपमेंट और कार्यान्वयन, एंटरप्राइज मोबिलिटी, डिजिटल  ट्रांसफॉर्मेशन, बिजनेस एनालिटिक्स और इंटेलिजेंस, AI रोबोटिक्स आईटी परामर्श, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सेवाएं और आईटी परामर्श सेवाएं शामिल हैं।

First Published : September 27, 2023 | 12:01 PM IST