Lakshya Powertech IPO
Lakshya Powertech IPO: लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड अपना आईपीओ 16 अक्टूबर (बुधवार) से निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रहा है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से 49.91 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है।
जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं वह इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं।
कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
Lakshya Powertech Limited का आईपीओ 16 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 अक्टूबर को बंद होगा।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को होने की संभावना है, जबकि निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयरों का क्रेडिट या रिफंड 22 अक्टूबर को किया जा सकता है।
आईपीओ की लिस्टिंग
Lakshya Powertech Limited के शेयर 23 अक्टूबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
Lakshya Powertech IPO प्राइस बैंड
Lakshya Powertech IPO का प्राइस बैंड 171-180 रुपये तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 800 शेयरों के लॉट के साथ आवेदन कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1.44 लाख रुपये होगी।
यह भी पढ़ें: Fresh vs OFS: Hyundai बदलेगी IPO का गणित, प्राइमरी मार्केट में नए शेयरों की बिक्री का हिस्सा होगा कम
आईपीओ साइज
Lakshya Powertech IPO का कुल इश्यू साइज 49.91 करोड़ रुपये है। यह बुक बिल्ट इश्यू के तहत आएगा, जिसमें 27.73 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। अहमदाबाद की इस कंपनी के प्रमोटर राजेश ऐनी और प्रिया बांधवी ऐनी हैं।
आईपीओ स्ट्रक्चर
Lakshya Powertech IPO के इश्यू स्ट्रक्चर की बात करें तो, इस ऑफर का 50% हिस्सा क्यूआईबी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रखा गया है।
GMP में तेजी
लक्ष्य पावरटेक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 अक्टूबर को ₹160 के उच्च स्तर पर पहुंचा, जबकि 9 अक्टूबर को यह ₹50 के निचले स्तर पर था।
Lakshya Powertech IPO मैनेजर-रजिस्ट्रार
Lakshya Powertech IPO के लिए जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी।
आईपीओ का उद्देश्य
कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाली शुद्ध राशि का उपयोग अपने कुछ बकाया ऋणों के पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें: Waaree Energies IPO: बोली शुरू होने से पहले जानें RHP की 5 अहम बातें
जानें कंपनी के बारे में-
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड, 2012 में स्थापित, एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है जो मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी ने गैस-फायर्ड पावर प्लांट्स और बड़े पावर प्रोजेक्ट्स के संचालन और रखरखाव (O&M) में विस्तार किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने ऑइल और गैस सेक्टर में अपनी सेवाएं बढ़ाई हैं और मलेशिया में रिन्यूएबल एनर्जी के EPC अनुबंध भी हासिल किए हैं।
लक्ष्य पावरटेक मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में काम करती है: इंजीनियरिंग, O&M, और विशेष सेवाएं। कंपनी ने अब तक 138 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनकी कुल लागत 13690.68 लाख रुपये है।