आईपीओ

Positron Energy IPO: आईपीओ में निवेश करने का आखिरी मौका; जानें अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब

Positron Energy IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट 16 अगस्त को होगा, जबकि कंपनी के शेयर 20 अगस्त को बाजार में एंट्री करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 14, 2024 | 10:56 AM IST

Positron Energy IPO: पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक, इस इश्यू को 61.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। ऑयल और गैस उद्योग को मैनेजमेंट और टेक्निकल एडवाइजरी सर्विस प्रोवाइड करने वाली इस कंपनी का उद्देश्य इस आईपीओ के जरिए 51.21 करोड़ रुपये जुटाना है।

आज है आईपीओ में निवेश करने का आखिरी मौका

पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ में निवेशक 14 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं। 

 सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

पॉजिट्रॉन एनर्जी के IPO को 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 14 अगस्त 2024 को सुबह 10:44 बजे तक रिटेल कैटेगरी में इस सार्वजनिक इश्यू को 124.72 गुना, QIB कैटेगरी में 7.70 गुना और NII कैटेगरी में 80.12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें: FirstCry और Unicommerce की धमाकेदार लिस्टिंग, शेयरों में जोरदार उछाल

क्या है प्राइस बैंड?

Positron Energy के SME इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹238 से ₹250 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस इश्यू में निवेशकों के लिए 600 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस आईपीओ में केवल नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से जुटाई गई पूरी धनराशि सीधे कंपनी को मिलेगी।

GMP से संकेत

Positron Energy के SME IPO का अंतिम GMP ₹200 (जो 14 अगस्त 2024 को सुबह 08:56 बजे अपडेट किया गया) है। ₹250 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ, Positron Energy के SME IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹450 (कैप प्राइस + आज का GMP) हो सकती है। इस हिसाब से प्रति शेयर अनुमानित लाभ/हानि का प्रतिशत 80.00% है।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

आईपीओ का अलॉटमेंट 16 अगस्त को संभावित है, जबकि कंपनी के शेयर 20 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: Ola Electric के बाद अब एथर एनर्जी लाने जा रही आईपीओ, 45 करोड़ डॉलर जुटाने का है प्लान

कौन हैं कंपनी के प्रमोटर और रजिस्ट्रार?

कंपनी के प्रमोटर राजीव शंकरनकुट्टी मेनन, मानव बाहरी और सुजीत के सुगाथन हैं। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

क्या करती है कंपनी?

पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 2008 में हुई थी। यह कंपनी भारत में तेल और गैस उद्योग के लिए प्रबंधन और तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, और ऑपरेशन एवं प्रबंधन सेवाओं के तहत एंड-टू-एंड गैस वितरण समाधान देती है।

कंपनी ने प्राकृतिक गैस पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक गैस एग्रीगेशन व्यवसाय विकसित किया है और भारतीय बाजार में कॉमन कैरियर पाइपलाइन नेटवर्क का उपयोग करती है। पॉजिट्रॉन एनर्जी प्रमुख तेल और गैस कंपनियों, जिनमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं, को सेवाएं प्रदान करती है।

 

First Published : August 14, 2024 | 10:56 AM IST