आईपीओ

Manba Finance IPO: 23 सितंबर को खुलेगा आईपीओ; प्राइस बैंड 114-120 रुपये पर तय

मनबा फाइनेंस ने बुधवार को घोषणा की कि उसका आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2024 | 12:46 PM IST

Manba Finance IPO: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने 151 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि उसका आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। मनबा फाइनेंस का आईपीओ पूर्णतः 1.26 करोड़ ताजा शेयर का इश्यू है। इसकी कीमत 151 करोड़ रुपये बैठती है।

महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस में प्रवर्तकों की वर्तमान में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल भावी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, ऋण देने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगी।

First Published : September 18, 2024 | 12:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)