आईपीओ

Medi Assist Healthcare Services IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

मेडी असिस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 11, 2024 | 12:03 PM IST

Medi Assist Healthcare Services IPO: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) अपना आईपीओ को अगले हफ्ते लॉन्च करने वाली है। यह बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने वाली कंपनी है। बता दें कि साल 2024 का यह दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले ज्योति सीएनजी का आईपीओ (Jyoti CNC Automation IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

यह थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन (टीपीए) सर्विस (बीमा कंपनियों के लिए) सेक्टर में सार्वजनिक होने वाली पहली एंटिटी होगी।

अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने से पहले इस आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारियां जान लें…

कब खुलेगा आईपीओ?
जनवरी का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ 15 जनवरी से 17 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह 12 जनवरी को खुल जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड?
मेडी असिस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

यह भी पढ़ें : Jyoti CNC IPO: दूसरे दिन 3.92 गुना सब्सक्राइब हुआ ज्योति सीएनसी का IPO

ऑफर साइज
बेंगलुरु स्थित कंपनी 2,80,28,168 इक्विटी शेयरों के सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से लोअर प्राइस बैंड पर 1,112.7 करोड़ रुपये और अपर प्राइस बैंड पर 1,171.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) इश्यू है और इसमें कोई नया इश्यू घटक नहीं है।

कौन है प्रमोटर?
प्रमोटरों में, डॉ. विक्रम जीत सिंह छतवाल 25,39,092 इक्विटी शेयर, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट 1,24,68,592 इक्विटी शेयर (विक्रम जीत सिंह छतवाल के साथ संयुक्त रूप से रखे गए 5,37,080 इक्विटी शेयर सहित) और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी 66 बेचेंगे। बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी के ओएफएस में 66,06,084 इक्विटी शेयर हैं, जबकि निवेशक Investcorp Private Equity Fund I 62,75,706 शेयर बेचेगा।

इसके अलावा, विक्रम जीत सिंह छतवाल और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी अपनी पूरी व्यक्तिगत शेयरधारिता बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे।

कंपनी का उद्देश्य?
मेडी असिस्ट आईपीओ का मुख्य उद्देश्य ओएफएस को पूरा करना और शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लाभों को प्राप्त करना है, क्योंकि कंपनी को उम्मीद है कि इस कदम से दृश्यता और ब्रांड में वृद्धि होगी।

क्या करती है कंपनी?
बेंगलुरु बेस्ड की Medi Assist एक हेल्थ-टेक और इंश्योरटेक कंपनी है। यह एम्पलॉयर्स, रिटेल मेंबर्स और पब्लिक हेल्थ स्कीम्स पर फोकस करती है। एक्सिस कैपिटल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स मर्चेंट बैंकर हैं। बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग होगी।

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज अपनी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां-, Medi Assist TPA, Medvantage TPA और Raksha TPA के माध्यम से बीमा कंपनियों को टीपीए सेवाएं प्रदान करती है।

First Published : January 11, 2024 | 11:08 AM IST