Meson Valves IPO Listing: वॉल्व और संबंधित प्रवाह नियंत्रण उत्पादों के निर्माता मेसन वॉल्व्स इंडिया लिमिटेड (Meson Valves India Limited) ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। बीएसई एसएमई (BSE SME) पर मेसन वॉल्व्स के शेयरों को 90% के प्रीमियम के साथ 193.80 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया, जबकि इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था।
बता दें कि लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। खबर लिखते समय कंपनी के शेयर 203.45 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशक को 99 फीसदी से अधिक का मुनाफे हुआ है।
यह भी पढ़ें : EMS IPO Listing Today: ईएमएस के शेयर ने लिस्टिंग पर किया खुश, निवेशकों को मिला 33% रिटर्न
जानें Meson Valves IPO से जुड़ी अधिक जानकारियां…
मेसन वॉल्व्स इंडिया के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी क्योंकि 8 सितंबर से 12 सितंबर के दौरान इश्यू को 173.65 गुना को सब्सक्रिप्शन किया गया था।
एसएमई आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 203.02 गुना और अन्य कैटेगरी में 132.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
₹31.09 करोड़ की कीमत का आईपीओ 10 रुपये प्रत्येक के फेस वैल्यू के 30.48 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
आईपीओ में, कंपनी ने खुदरा निवेशकों (retail investors) और गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors, NII) के लिए 47.44% शेयर रिजर्व किए। बाकी 5.12% या 1.56 लाख शेयर आईपीओ के बाजार निर्माता को पेश किए गए।
Meson Valves India IPO का लॉट साइज 1,200 शेयर था और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश 122,400 रुपये है।
यह भी पढ़ें : RR Kabel IPO Listing: 14% प्रीमियम के साथ एंट्री, SEBI के नए नियमों के तहत लिस्ट होने वाली पहली कंपनी बनी
जुटाए गए पैसों का क्या होगा इस्तेमाल?
इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाने, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
क्या करती है Meson Valves?
मेसन वॉल्व्स (पूर्व नाम सैंडर मेसन) नैशनल और ग्लोबल मार्केट में इंडस्ट्रीज को वॉल्व्स, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर्स और रिमोट कंट्रोल वॉल्व सिस्टम सप्लाई करने का काम करती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। घरेलू मार्केट में, इसका कारोबार मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, असम, गोवा, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में है। ग्लोबल स्तर की बात करें तो, कंपनी जर्मनी, दक्षिण कोरिया, ओमान, रुस, स्वीडन, यूएई, श्रीलंका, कतर और थाईलैंड जैसे देशों को भी अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है।