Representative Image
Interarch Building IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Interarch Building Products Ltd) अगले हफ्ते अपने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की पेशकश करने जा रही है। कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड भी तय कर लिया है।
जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इससे जुड़ी जरूरी बातें बताते हैं…
कब खुलेगा आईपीओ?
कंपनी के अनुसार, यह आईपीओ 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा।
यह भी पढ़ें: Firstcry IPO Listing: शेयर बाजार में आईपीओ की शानदार एंट्री, NSE पर 40% प्रीमियम के साथ ₹651 पर लिस्टिंग
प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 850-900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
आईपीओ का आकार
Interarch के इस आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और 400 करोड़ रुपये मूल्य के 44.47 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इस प्रकार, आईपीओ का कुल आकार 600 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें: Unicommerce eSolutions की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को हुआ 100% से भी ज्यादा का फायदा
बुक-रनिंग लीड मैनेजर की डिटेल
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में कार्य करेंगे।
आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग-
कंपनी इस निर्गम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, प्रणाली उन्नयन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
नोएडा स्थित इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस में अग्रणी कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2023 में इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का संचालन से होने वाला राजस्व 34.6% बढ़कर ₹1,123.93 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹834.94 करोड़ था। यह वृद्धि प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट्स और उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण हुई। कंपनी ने पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बिक्री और विपणन गतिविधियों को बढ़ाया। इसके अलावा, नए क्षेत्रों में भी विस्तार किया। कर के बाद कंपनी का लाभ 375.54% बढ़कर ₹81.46 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹17.13 करोड़ था।