आईपीओ

Ola Electric IPO Listing: सुस्त लिस्टिंग के बाद शेयरों ने मारी लंबी छलांग, निवेशकों के चेहरे पर लौटी खुशी

बीएसई (BSE) पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 11:45 बजे 19.28 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 90.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 09, 2024 | 12:02 PM IST

Ola Electric Listing: निवेशकों से उम्मीद से काफी कम मांग मिलने के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर उम्मीद से थोड़ा ऊपर लिस्ट हुए। इसका श्रेय बाजार में तेजी के माहौल को दिया जा सकता है।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों की शुक्रवार को शेयर बाजार में फीकी लिस्टिंग हुई। लंबे इंतजार और चर्चाओं के बावजूद इस आईपीओ को ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद आज बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग भी निराशाजनक रही।

कंपनी का स्टॉक एनएसई (NSE) पर इश्यू प्राइस 76 रुपये पर ही लिस्ट हुआ, जिससे प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीदें धरी रह गईं। बीएसई (BSE) पर भी स्टॉक मात्र 0.01 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ 75.99 रुपये पर लिस्ट हुआ।

ख़राब लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने पकड़ी रफ़्तार

बाजार में ख़राब लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने रफ़्तार पकड़ ली है। बीएसई (BSE) पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 11:45 बजे 19.28 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 90.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, एनएसई (NSE) पर भी ओला इलेक्ट्रिक का शेयर (Ola Electric Share) धुआं उठाते हुए 18.42 प्रतिशत के तेजी के साथ 14 रुपये बढ़कर 90 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी तरफ, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत या 865.72 अंक बढ़कर 79,755.02 के लेवल पर कारोबार रहा था। निफ़्टी-50 भी 1.04 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 24,369 पर ट्रेड कर रहा है।

ग्रे मार्केट से भी मिल रहे थे कमजोर संकेत

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को लिस्टिंग का दिन आते आते ग्रे मार्केट से कमजोर संकेत मिलने शुरू हो गए थे। एक्सपर्ट्स ने आईपीओ के डिस्काउंट पर लिस्ट होने की संभावना जताई थी। जबकि कुछ दिन पहले तक ग्रे मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ प्रीमियम पर मिल रहा था।

कब खुला था आईपीओ?

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया था। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया (e2W) निर्माता ने 1 अगस्त को एंकर निवेशकों से 2763.03 करोड़ रुपये जुटाए।

ओला इलेक्ट्रिक प्राइस बैंड

Ola Electric के आईपीओ के प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया।

First Published : August 9, 2024 | 11:59 AM IST