आईपीओ

ओसवाल पंप्स ने SEBI के पास जमा कराए IPO डॉक्यूमेंट्स, कंपनी जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपये

कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन से 200 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा होता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2024 | 7:11 PM IST

हरियाणा स्थित ओसवाल पंप्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

मंगलवार को दाखिल किए गए दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, यह आईपीओ, 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक विवेक गुप्ता द्वारा 1.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन से 200 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा होता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के कुछ पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ओसवाल सोलर में ऋण या इक्विटी के रूप में निवेश, हरियाणा के करनाल में नई विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने, ऋण का भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

ओसवाल पंप्स ने वर्ष 2003 में कम गति वाले मोनोब्लॉक पंप के निर्माण से अपना परिचालन शुरू किया और पिछले कुछ वर्षों में इसने ग्रिड से जुड़े हाई-स्पीड मोनोब्लॉक पंप, ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल पंप और इलेक्ट्रिक मोटर के निर्माण के लिए अपने परिचालन का विस्तार किया।

कंपनी सौर ऊर्जा से चलने वाले और ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल और मोनोब्लॉक पंप, इंडक्शन और सबमर्सिबल मोटर के साथ-साथ सोलर मॉड्यूल वाली इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है और ‘ओसवाल’ ब्रांड के तहत बिक्री करती है।इसके वितरकों का एक व्यापक नेटवर्क है, जो 31 मार्च, 2022 तक 473 से बढ़कर इस साल मार्च के अंत तक 636 हो गया है।

First Published : September 18, 2024 | 7:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)