Representative Image
Park Hotels IPO Listing Today: फाइव स्टार होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) के आईपीओ ने आज यानी सोमवार को बाजार में शानदार एंट्री कर ली है। आईपीओ लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है।
कितने फीसदी का मिला प्रॉफिट?
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का स्टॉक बीएसई पर ₹155 के आईपीओ मूल्य के मुकाबले लगभग 21% प्रीमियम पर ₹187 पर लिस्ट हुआ। वहीं, एनएसई पर शेयर ने 20 प्रतिशत उछाल के साथ 186 रुपये पर शुरुआत की।
विश्लेषकों को उम्मीद थी कि कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से 20-25% प्रीमियम पर, ₹185 और ₹195 के बीच लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें: Akums Drugs ने सेबी में IPO के लिए दस्तावेज जमा कराए
क्या तय हुआ था प्राइस बैंड?
920 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 147-155 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: कृपया ध्यान दें! इस हफ्ते आ रहे 4 आईपीओ, 10 की होगी लिस्टिंग; पैसे कमाने के लिए रहें तैयार
शेयर डिटेल्स
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इश्यू के अंतिम दिन सात फरवरी को 59.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।