Physics Wallah IPO: एजुकेटर अलख पांडे के नेतृत्व वाली एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (Physics Wallah) शेयर बाजार में लिस्ट होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्री-फाइलिंग ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट (PDRHP) दाखिल कर दिया है। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिये 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
मुख्य बोर्ड पर आईपीओ लाने के लिए प्री-फाइलिंग एक वैकल्पिक प्रक्रिया होती है, जिसके तहत कंपनियां अपनी पेशकश से पहले SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों के पास गोपनीय रूप से दस्तावेज जमा कर सकती हैं। SEBI के नियमों के अनुसार, यह प्रक्रिया प्रारंभिक समीक्षा अवधि तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं होती।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिजिक्सवाला ने यह दस्तावेज कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद SEBI के पास जमा किए हैं। इस IPO में नए इक्विटी शेयर जारी करने (फ्रेश इश्यू) के साथ-साथ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल होने की संभावना है।
स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, टाटा प्ले, ओयो, क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज और इंदिरा आईवीएफ के बाद फिजिक्सवाला इस गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट को अपनाने वाली सातवीं प्रमुख भारतीय कंपनी बन गई है।
इससे पहले, नवंबर 2024 में बिजनेस स्टैंडर्ड ने रिपोर्ट किया था कि फिजिक्सवाला के दो फाउंडर, हाल ही में 210 मिलियन डॉलर का फंडिंग राउंड पूरा करने के बाद, आईपीओ की तैयारी के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं।
फिजिक्सवाला की स्थापना 2020 में अलख पांडे और प्रतीक महेश्वरी ने एक एडटेक प्लेटफॉर्म के रूप में की थी। इस प्लेटफॉर्म को हॉर्नबिल कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर्स, वेस्टब्रिज और GSV वेंचर्स जैसे निवेशकों से फंडिंग प्राप्त हुई है। शुरुआत में एक यूट्यूब चैनल के रूप में शुरू हुआ फिजिक्सवाला अब NCERT सॉल्यूशंस, सैंपल पेपर्स, NEET, JEE मेन्स और BITSAT के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराता है। वर्तमान में 35 लाख से अधिक रजिस्टर्ड स्टूडेंट और 78 लाख से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं। जबकि इसके ऐप की रेटिंग 4.8 है।
अगर फिजिक्सवाला आईपीओ प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है और शेयर बाजार में लिस्ट हो जाता है, तो यह घरेलू बाजार में लिस्ट होने वाली भारत की पहली एडटेक कंपनी बन जाएगी।