Popular Vehicles IPO Allotment Status : पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की अवधि कल यानी गुरुवार को समाप्त हो गई। इस सप्ताह मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिन तक चली बोली में पॉपुलर व्हीकल्स के आईपीओ को 1.23 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
बोली की अवधि समाप्त होने के बाद निवेशक पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ के अलॉटमेंट डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज अलॉट हो सकते हैं।
लिस्टिंग के टी+3 नियम के अनुसार, पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ के शेयर 19 मार्च 2024 को लिस्ट होने की संभावना है। इसलिए, निवेशक आज किसी भी समय शेयर अलॉटमेंट की घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं।
पॉपुलर व्हीकल्स का ग्रे मार्केट प्राइस
इस बीच, सब्सक्रिप्शन का समय समाप्त होने के बाद कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के बराबर कारोबार कर रहे हैं।
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज शून्य है क्योंकि कंपनी के शेयर बुक बिल्ड इश्यू के ऊपरी मूल्य बैंड के बराबर कारोबार कर रहे हैं।
कितना था प्राइस बैंड?
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 295 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
कितने रुपये जुटाना चाहती है कंपनी?
कंपनी आईपीओ के जरिए 601.55 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इस राशि में से 250 करोड़ रुपये नए इश्यू के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष 351.55 करोड़ रुपये OFS के लिए रखे गए हैं।
कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। 19 मार्च को आईपीओ की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
शेयर आवंटन को अंतिम रूप 15 मार्च 2024 यानी इस सप्ताह शुक्रवार को मिलने की संभावना है।
कौन है IPO रजिस्ट्रार?
लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड को पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
फंड का क्या करेगी कंपनी?
आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए पैसों का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के कर्ज के भुगतान के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
क्या करती है कंपनी?
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज कुट्टुकरन ग्रुप की कंपनी है, जो केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में मल्टी-ब्रांड ऑटोमोबाइल डीलरशिप संचालित करती है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की डीलरशिप के संबंध में, 31 मार्च, 2023 तक मात्रा के हिसाब से बिक्री के मामले में यह भारत की टॉप छह डीलरशिप में से एक थी।
Popular Vehicles IPO : कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को BSE की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।
Popular Vehicles IPO : अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
1.Popular Vehicles IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।