Representative image
Positron Energy IPO: पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) सोमवार, 12 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वह इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं…
कब तक कर सकेंगे आईपीओ में निवेश?
पॉजिट्रॉन एनर्जी का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 14 अगस्त तक खुला रहेगा।
क्या है प्राइस बैंड?
Positron Energy के इस SME इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹238-₹250 प्रति शेयर तय किया है, जिसमें 600 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत केवल नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कोई हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी। इसका अर्थ है कि इस आईपीओ से जुटाई गई पूरी राशि कंपनी के खाते में जाएगी।
यह भी पढ़ें: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा यह IPO; लिस्टिंग पर दें सकता है तगड़ा मुनाफा, आपने लगाया है पैसा?
आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीख
आईपीओ का अलॉटमेंट 16 अगस्त को किया जा सकता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग संभावित रूप से 20 अगस्त को हो सकती है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
कौन हैं कंपनी के प्रमोटर और रजिस्ट्रार?
कंपनी के प्रमोटर राजीव शंकरनकुट्टी मेनन, मानव बाहरी और सुजीत के सुगाथन हैं। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड पॉजिट्रॉन एनर्जी आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
GMP से संकेत
पॉजिट्रॉन एनर्जी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 11 अगस्त, यानी इश्यू के खुलने से एक दिन पहले, यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस आधार पर, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो निवेशकों को 60 फीसदी का प्रॉफिट हो सकता है।
क्या करती है कंपनी?
पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 2008 में हुई थी। यह कंपनी भारत में तेल और गैस उद्योग के लिए प्रबंधन और तकनीकी परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, और ऑपरेशन एवं प्रबंधन सेवाओं के तहत एंड-टू-एंड गैस वितरण समाधान देती है।
कंपनी ने प्राकृतिक गैस पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक गैस एग्रीगेशन व्यवसाय विकसित किया है और भारतीय बाजार में कॉमन कैरियर पाइपलाइन नेटवर्क का उपयोग करती है। पॉजिट्रॉन एनर्जी प्रमुख तेल और गैस कंपनियों, जिनमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं, को सेवाएं प्रदान करती है।