आईपीओ

Premier Roadlines IPO: 10 मई को खुलेगा IPO; प्राइस बैंड 63-67 रुपये पर तय, जानें इश्यू से जुड़ी अन्य डिटेल्स

Premier Roadlines का आईपीओ शुक्रवार को खुलेगा और 14 मई को बंद होगा। इसके जरिये 40 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रकम जुटाने की योजना है।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 07, 2024 | 5:46 PM IST

Premier Roadlines IPO: लॉजिस्टिक समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी प्रीमियर रोडलाइंस के शुक्रवार को खुलने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्राइस बैंड 63-67 रुपये प्रति शेयर का तय किया गया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसका आईपीओ शुक्रवार को खुलेगा और 14 मई को बंद होगा। इसके जरिये 40 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रकम जुटाने की योजना है।

कंपनी के शेयरों को एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर लिस्ट किया जाएगा। आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सार्वजनिक पेशकश पूरी तरह से 60.24 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है।

इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज को कम करने, वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए वाहन खरीदने, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी ?

वर्ष 2008 में स्थापित प्रीमियर रोडलाइंस लिमिटेड (Premier Roadlines) कंपनियों को लॉजिस्टिक समाधान मुहैया कराती है। यह एक टन से लेकर 250 टन वजन तक माल सड़क परिवहन के जरिये ले जाने का काम करती है।

First Published : May 7, 2024 | 5:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)