आईपीओ

Rishabh Instruments IPO : आईपीओ को अंतिम दिन मिला 31.65 गुना सब्सक्रिप्शन

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, Rishabh Instruments आईपीओ के तहत 24,65,71,162 शेयर के लिए बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 77,90,202 शेयरों की है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 02, 2023 | 10:54 AM IST

वैश्विक ऊर्जा दक्षता समाधान कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Rishabh Instruments IPO) को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 31.65 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 24,65,71,162 शेयर के लिये बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 77,90,202 शेयरों की है। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 31.29 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड में 8.44 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 72.54 गुना अभिदान मिला।

यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO: प्रमोशनल मार्केटिंग कंपनी का आईपीओ आज से खुला, 5 सितंबर तक लगा सकते हैं पैसे

आईपीओ के तहत 75 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किये गये हैं। इसके अलावा प्रवर्तक समूह के शेयरधारकों और मौजूदा निवेशकों की तरफ से 94.3 लाख तक इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए रखे गए हैं।

कंपनी ने आईपीओ के लिये कीमत दायरा 418-441 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स ने मंगलवार को बड़े (एंकर) निवेशकों से 147.23 करोड़ रुपये जुटाये थे।

First Published : September 2, 2023 | 10:54 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)