आईपीओ

Senores Pharma IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, GMP मचा रहा धमाल; फटाफट करें चेक आपको मिला या नहीं

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 26, 2024 | 10:25 AM IST

Senores Pharmaceuticals IPO allotment today: सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट को गुरुवार (26 दिसंबर) 2024 को फाइनल रूप दे दिया गया। निवेशकों ने मजबूत रिस्पांस के बीच पब्लिक इश्यू के लिए बोली लगाने की अवधि मंगलवार (24 दिसंबर) को बंद हो गई।

Senores Pharmaceuticals IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला और 85,34,681 शेयरों के बदले 79,95,96,646 शेयरों के लिए बोलियां मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू कुल मिलाकर 93.69 गुना सब्सक्राइब किया गया।

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लेटेस्ट जीएमपी

शेयर बाजारों के जानकारों के मुताबिक, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स के नॉन लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 631 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। यह पब्लिक इश्यू के प्राइस बैंड के अपर एन्ड 391 रुपये के मुकाबले 61.38 प्रतिशत ज्यादा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रति शेयर 240 रुपये का फायदा हो सकता है।

Senores Pharmaceuticals IPO अलॉटमेंट स्टेटस

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ (Senores Pharmaceuticals IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Senores Pharmaceuticals IPO या किसी भी पब्लिक इश्यू का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Transrail Lighting IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

First Published : December 26, 2024 | 10:21 AM IST