आईपीओ

SRM Contractors IPO: आईपीओ सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, निवेश करने से पहले जानें डिटेल्स

SRM Contractors IPO: बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, SRM Contractors IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस दूसरे दिन 17.42 गुना था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 28, 2024 | 11:13 AM IST

SRM Contractors IPO:  SRM Contractors का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मार्च को खुला था और इसको सब्सक्राइब करने का आज यानी 28 मार्च को आखिरी दिन है।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दोनों दिन, SRM Contractors के लिए खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, SRM Contractors IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस दूसरे दिन 17.42 गुना था। वहीं, एनआईआई हिस्से को 45.51 गुना बुक किया गया था, खुदरा हिस्से को 13.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को 2.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पहले दिन कुल इश्यू 3.56 गुना बुक हुआ।

क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹10 फेस वैल्यू के साथ 200 रुपये से ₹210 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।

SRM Contractors के IPO का लॉट साइज

कंपनी के आईपीओ में प्रत्येक लॉट में 70 इक्विटी शेयर हैं। इसका मतलब है कि शेयरों के लिए मिनिमम बोली 70 शेयर या गुणकों के लिए लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Bharti Hexcom IPO: तीन अप्रैल को खुलेगा नए वित्त वर्ष का पहला IPO, दांव लगाने से पहले जान लें डिटेल्स

एंकर निवेशकों से जुटाए 39 करोड़ रुपये

कंपनी ने शुक्रवार, 22 मार्च को तीन एंकर निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

जरूरी तारीख

  • एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ शेयरों की अलॉटमेंट डेट- 1 अप्रैल (सोमवार)
  • शेयरों को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा करने की तारीख- 2 अप्रैल (मंगलवार)
  • BSE-NSE पर कब होगी लिस्टिंग- 3 अप्रैल (बुधवार)

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ डिटेल्स

कंपनी के आईपीओ में कुल मिलाकर 130.20 करोड़ तक के 62,00,000 इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई OFS नहीं है।

यह भी पढ़ें: Chatha Foods IPO Listing: मजबूत हुई आईपीओ की शुरुआत, 30% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट

क्या करती है कंपनी?

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न प्रकार की सिविल निर्माण परियोजनाओं पर काम करता है। इसकी परियोजनाओं में राजमार्गों (पुलों सहित), सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण परियोजनाओं और अन्य छोटी परियोजनाओं का निर्माण शामिल है।

GMP से संकेत

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ जीएमपी +115 है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का शेयर प्राइस ग्रे मार्केट में ₹115 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

First Published : March 28, 2024 | 11:13 AM IST