Representative Image
SRM Contractors IPO: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स (SRM Contractors) के आईपीओ ने बुधवार (3 अप्रैल) को शेयर बाजार में एंट्री की है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 7% प्रीमियम पर हुई।
BSE-NSE पर शानदार लिस्टिंग
SRM Contractors का शेयर BSE पर 7 फीसदी की प्रीमियम के साथ 225 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर शेयर 215.25 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है। कमजोर बाजार में लिस्टिंग के बाद SRM Contractors के शेयर में तेजी देखने को मिली।
SRM Contractors के आईपीओ को कैसा मिला रिस्पांस?
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आईपीओ को आखिरी दिन 86.57 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 59.59 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 214.94 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 46.97 गुना भरा था। SRM Contractors आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 62 लाख नए शेयर जारी हुए।
यह भी पढ़ें: Naman In-Store IPO Listing: फर्नीचर कंपनी की लिस्टिंग से निवेशकों को फायदा, जबरदस्त लिस्टिंग के बाद लुढ़के शेयर
कब खुला था SRM Contractors का आईपीओ?
कंपनी का आईपीओ मंगलवार यानी 26 मार्च को खुलने के बाद गुरुवार 28 मार्च को बंद हुआ।
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 200 से 210 रुपये की सीमा में तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: FY24 IPO निवेशकों के लिए रहा शानदार, लिस्टेड 12 से ज्यादा शेयरों के भाव दोगुने हुए
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ डिटेल्स
कंपनी के आईपीओ में कुल मिलाकर 130.20 करोड़ तक के 62,00,000 इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई OFS नहीं है।
क्या करती है कंपनी?
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न प्रकार की सिविल निर्माण परियोजनाओं पर काम करता है। इसकी परियोजनाओं में राजमार्गों (पुलों सहित), सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण परियोजनाओं और अन्य छोटी परियोजनाओं का निर्माण शामिल है।