आईपीओ

Stanley Lifestyles IPO Subscription: 96 गुना बुक हुआ इश्यू, निवेशकों ने अंतिम दिन जमकर लगाया दांव

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 537 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,02,41,507 शेयरों के मुकाबले 98,56,97,520 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 25, 2024 | 6:33 PM IST

Stanley Lifestyles IPO Subscription Status: प्रमुख फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंगलवार को बोली के आखिरी दिन 96.25 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 537 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,02,41,507 शेयरों के मुकाबले 98,56,97,520 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 222.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 118.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी को 18.13 गुना बोलियां मिली।

आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 91,33,454 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश () भी शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 351-369 रुपये प्रति शेयर है। स्टेनली लाइफस्टाइल ने एंकर निवेशकों से 161 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

First Published : June 25, 2024 | 6:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)