Representative Image
Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। इस आईपीओ को निवेशकों से अब तक ठंडी प्रतिक्रिया ही मिली है। सुबह 11:15 बजे तक, सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ 0.18 गुना सब्सक्राइब हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, इस आईपीओ को 1,34,32,533 शेयरों के मुकाबले सिर्फ 23,80,408 शेयरों के लिए बोली मिली है।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ में खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। इस श्रेणी के लिए आरक्षित हिस्से का 0.32 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 0.08 गुना बोली लगाई है। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की दिलचस्पी सबसे कम रही, जिन्होंने 38,37,867 आरक्षित शेयरों के मुकाबले सिर्फ 1,326 शेयरों की बोली लगाई है।
GMP संकेत
सुरक्षा डायग्नोस्टिक कंपनी के अनलिस्टेड शेयर वर्तमान में ₹441 पर ट्रेड हो रहे हैं, जो कि आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर है। इसी कारण, सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार, 2 दिसंबर 2024 तक शून्य बना हुआ है।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: जरूरी तारीखें
सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका शेयर अलॉटमेंट 4 दिसंबर को होगा। सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर 6 दिसंबर को BSE और NSE पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ: इश्यू का उद्देश्य
यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से मिलने वाला पूरा पैसा बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा। कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड प्राप्त नहीं होगा।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी की कुल राजस्व में वित्तीय वर्ष 2023 (FY23) की तुलना में 14.75% की बढ़ोतरी हुई, जबकि शुद्ध लाभ में 281.32% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: प्रमोटर्स
सुरक्षा डायग्नोस्टिक कंपनी के प्रमोटर्स में डॉ. सोमनाथ चटर्जी, ऋतु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा शामिल हैं।