आईपीओ

Suraksha Diagnostic IPO: कल खुलेगा आईपीओ, निवेश से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ मेनबोर्ड आईपीओ है। इस आईपीओ के तहत सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को लिस्ट होंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2024 | 7:44 AM IST

Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO कल यानी 29 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वह इससे जुड़ी 10 जरूरी बातें जान सकते हैं।

Suraksha Diagnostic IPO की अहम तारीखें

सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 29 नवंबर 2024 को खुलेगा और 3 दिसंबर 2024 को बंद होगा। आईपीओ का अलॉटमेंट 4 दिसंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है।

आईपीओ साइज

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO ₹846.25 करोड़ का बुक-बिल्ट ऑफर है। इस IPO में कुल 1.92 करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

इस IPO का प्राइस बैंड ₹420 से ₹441 प्रति शेयर रखा गया है। आवेदन के लिए कम से कम 34 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा।
रिटेल इन्वेस्टर्स को न्यूनतम ₹14,994 का निवेश करना होगा। बड़े एनआईआई (NII) निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 67 लॉट (2,278 शेयर) है, जो ₹10,04,598 बनता है। छोटे एनआईआई निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14 लॉट (476 शेयर) है, जिसकी कीमत ₹2,09,916 है।

यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy IPO: धीमी लिस्टिंग के बाद शेयर ने पकड़ी जोरदार रफ्तार; लगा अपर सर्किट

आईपीओ लिस्टिंग

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ मेनबोर्ड आईपीओ है। इस आईपीओ के तहत सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को लिस्ट होंगे।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ: इश्यू का उद्देश्य

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से मिलने वाला पूरा पैसा बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा। कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड प्राप्त नहीं होगा।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी की कुल राजस्व में वित्तीय वर्ष 2023 (FY23) की तुलना में 14.75% की बढ़ोतरी हुई, जबकि शुद्ध लाभ में 281.32% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: प्रमोटर्स

सुरक्षा डायग्नोस्टिक कंपनी के प्रमोटर्स में डॉ. सोमनाथ चटर्जी, ऋतु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा शामिल हैं।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: प्रमुख जोखिम

कंपनी के राजस्व का 95.48% हिस्सा वित्तीय वर्ष 2024 में पश्चिम बंगाल से आया है। ऐसे में, इस क्षेत्र में कारोबार में किसी भी प्रकार की गिरावट से कंपनी के व्यवसाय, संचालन के परिणाम और वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO: लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड हैं। इश्यू का रजिस्ट्रार KFin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड: प्रमुख जानकारी

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी। यह कंपनी मेडिकल कंसल्टिंग, रेडियोलॉजिकल टेस्टिंग और पैथोलॉजी सेवाएं प्रदान करती है। 30 जून 2024 तक, कंपनी के पास 215 ग्राहक टचप्वाइंट्स हैं, जिनमें 49 डायग्नोस्टिक सेंटर्स और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर्स शामिल हैं। ये टचप्वाइंट्स पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में फैले हुए हैं। इसके अलावा, कंपनी के पास एक सेंट्रल रेफरेंस लैब और आठ सैटेलाइट लैब्स भी हैं। कंपनी अपनी सेवाओं के जरिए तेजी से विस्तार कर रही है और हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी पहचान मजबूत बना रही है।

First Published : November 28, 2024 | 7:43 AM IST