Suraksha Diagnostics IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों से अब तक सुस्त रिस्पांस मिला है। 03 दिसंबर तक पब्लिक इश्यू को महज 25 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 03 दिसंबर को ₹0 चल रहा है। Investorgain.com के आंकड़ों के अनुसार, ₹441 प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का आईपीओ बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी भी पब्लिक इश्यू के लिए निवेशक की अधिक भुगतान करने की इच्छा को दर्शाता है।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ सब्सक्रिप्शन डेटा
कंपनी के आईपीओ को 13,432,533 शेयरों के बदले 02 दिसंबर तक निवेशकों से कुल मिलाकर 34,24,378 शेयरों के लिए बोलियां मिली है।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, सुरक्षा डायग्नोस्टिक के पब्लिक इश्यू को रिटेल निवेशक सेगमेंट द्वारा सबसे अधिक 45 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने आईपीओ को 13% बुक किया जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) हिस्से को सब्सक्राइब नहीं किया गया।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ डिटेल्स
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ अप्लाई करने का 03 दिसंबर, 2024 को लास्ट चांस है। यह आईपीओ पब्लिक इश्यू के लिए मंगलवार (3 दिसंबर) को बंद हो जाएगा। इसके शुक्रवार (6 दिसंबर) को शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है। सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO ₹846.25 करोड़ का बुक-बिल्ट ऑफर है। इस IPO में कुल 1.92 करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है।
इस IPO का प्राइस बैंड ₹420 से ₹441 प्रति शेयर रखा गया है। आवेदन के लिए कम से कम 34 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स को न्यूनतम ₹14,994 का निवेश करना होगा। बड़े एनआईआई (NII) निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 67 लॉट (2,278 शेयर) है, जो ₹10,04,598 बनता है। छोटे एनआईआई निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14 लॉट (476 शेयर) है, जिसकी कीमत ₹2,09,916 है।