Unicommerce eSolutions IPO
Unicommerce eSolutions IPO: स्नैपडील और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशन्स के शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 13 अगस्त को होने वाली है। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया और यह कुल 168.39 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब एक्सपर्ट्स ने 60% से अधिक प्रीमियम के साथ आईपीओ की लिस्टिंग होने का अनुमान लगाया है।
ग्रे मार्केट से संकेत
इन्वेस्टरगेन.कॉम के मुताबकि, यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस आईपीओ का अंतिम ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹69 था (जो 12 अगस्त 2024 को रात 11:32 बजे अपडेट किया गया था)। ₹108 की प्राइस बैंड के साथ, यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस आईपीओ की अनुमानित सूचीबद्धता कीमत ₹177 (कैप प्राइस + आज का GMP) हो सकती है। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ/हानि का प्रतिशत 63.89% रहने की संभावना है।
कब खुला था आईपीओ?
यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस आईपीओ की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया 6 अगस्त को शुरू हुई और 8 अगस्त को समाप्त हुई।
प्राइस बैंड
इस आईपीओ की प्रति शेयर कीमत 102 रुपये से 108 रुपये के बीच निर्धारित की गई थी, और न्यूनतम बोली 138 शेयरों के लॉट के लिए थी। यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस ने 5 अगस्त 2024 को एंकर निवेशकों से 124.46 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?
कंपनी आईपीओ के जरिए 276.57 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत 25,608,512 नए शेयर जारी कर लगभग 276.57 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे और 25,608,512 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है, जिनकी अंकित मूल्य 1 रुपये प्रति शेयर है, जिससे कुल 276.57 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
जानें कंपनी के बारे में-
गुरुग्राम स्थित यूनिकॉमर्स की स्थापना 2012 में हुई थी, और 2015 में स्नैपडील ने इसका अधिग्रहण कर लिया। यह कंपनी अपने SaaS-आधारित टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के व्यापक सूट के माध्यम से D2C ब्रांडों, रिटेल कंपनियों और अन्य ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशंस का एंड-टू-एंड प्रबंधन करती है। यूनिकॉमर्स के राजस्व में एंटरप्राइज क्लाइंट्स का प्रमुख योगदान है, जिसमें वित्त वर्ष 2024 में इसके कुल राजस्व का 87.76 प्रतिशत एंटरप्राइज क्लाइंट्स से प्राप्त हुआ।