Unimech Aerospace IPO Listing: इंजिनीरिंग सोल्यूशन कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मेन्यूफेक्चरिंग लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई। कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर 1491 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड 785 रुपये से 90% ज्यादा है। एनएसई (NSE) पर यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ के शेयर 1460 रुपये पर लिस्ट हुए। यह भाव इश्यू प्राइस की तुलना में 86% ज्यादा है।
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मेन्यूफेक्चरिंग का आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (23 दिसंबर) को खुला था। इश्यू के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर थी। यूनिमेक एयरोस्पेस ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ डिटेल्स
कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 63,69,424 शेयरों के फ्रेश इश्यू और 531,84,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। ओएफएस में भाग लेने वाले कंपनी के प्रमोटरों में रामकृष्ण कमोझाला, मणि पी, रजनीकांत बलरामन, प्रीतम एसवी और रस्मी अनिल कुमार शामिल थी। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
GMP से अधिक रही लिस्टिंग
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ (Unimech Aerospace IPO) की लिस्टिंग ग्रे मार्केट में चल रहे प्रीमियम से अधिक रही। ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर 625 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो इश्यू प्राइस से 80% ज्यादा है। वहीं, कंपनी के शेयर 90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए है।
मुनाफावसूली के चलते यूनिमेक एयरोस्पेस में गिरावट
बम्पर लिस्टिंग के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयरों में लिस्टिंग के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर सुबह 10:30 बजे 118.80 रुपये 7.97% गिरकर 1372.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
क्या थी एनालिस्ट्स की राय ?
ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) और बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) ने यूनिमेक एयरोस्पेस के आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से अप्लाई करने की सलाह दी थी।