Representative image
ट्रांसफार्मर निर्माता डेनिश पावर (Danish Power) SME सेगमेंट में सबसे बड़ा IPO लाने जा रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए 198 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह पब्लिक इश्यू 22 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसका प्राइस बैंड ₹360-₹380 प्रति शेयर तय किया गया है।
साल 2024 में SME आईपीओ बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है। इस साल अब तक 9 कंपनियों ने ₹100 करोड़ से ज्यादा के आईपीओ जारी किए हैं। वहीं, 2023 में सिर्फ एक कंपनी, Spectrum Talent Management, ने ₹105 करोड़ का आईपीओ लॉन्च किया था। मार्च में केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ने ₹189.5 करोड़ का आईपीओ लाया था, जिसके बाद सितंबर में साहसरा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस का ₹186.2 करोड़ का आईपीओ आया।
अब राजस्थान की डेनिश पावर अपने आईपीओ से ₹197.90 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 52.08 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।
एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 21 अक्टूबर को ही खुल जाएगा। यह इश्यू 24 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें: Hyundai के IPO को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस; 2 दिन में मात्र 42% सब्सक्राइब, GMP में भी गिरावट
कौन है रजिस्ट्रार?
डेनिश पावर के आईपीओ को संभालने के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में हेम सिक्योरिटीज नियुक्त किया गया है, जबकि इस पेशकश का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है।
जानें कंपनी के बारे में-
1985 में स्थापित जयपुर के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के साथ, तलवार परिवार की यह कंपनी इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, शिलचार टेक्नोलॉजीज और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स जैसी सूचीबद्ध कंपनियों से मुकाबला करती है। कंपनी ट्रांसफॉर्मर और पैनल्स की सप्लाई करती है, जिसके प्रमुख कस्टमर्स में टाटा पावर सोलर सिस्टम, वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज, जैक्सन ग्रीन, एबीबी इंडिया और टॉरेंट पावर शामिल हैं।
कंपनी नेट इश्यू प्रोसिड्स में से ₹37 करोड़ का इस्तेमाल फैक्ट्री शेड निर्माण और अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना में करेगी। ₹85 करोड़ की राशि कंपनी की वर्किंग कैपिटल ज़रूरतों के लिए रखी गई है। इसके अलावा, ₹20 करोड़ का उपयोग कर्ज़ चुकाने के लिए किया जाएगा, और बाकी फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होंगे।
इस इश्यू के बाद कंपनी का कर्ज़ भार काफी कम होता दिख रहा है, क्योंकि जून 2024 तक कंपनी की कुल देनदारी ₹21.25 करोड़ थी।
यह भी पढ़ें: Hyundai Motor India IPO: जानें दूसरे दिन आईपीओ कितना हुआ सब्सक्राइब, चेक करें GMP समेत अन्य डिटेल्स
डेनिश पावर ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 332.5 करोड़ रुपये की आय पर 38.07 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जून 2024 में समाप्त तीन महीनों के दौरान कंपनी का मुनाफा 9.98 करोड़ रुपये और राजस्व 71.93 करोड़ रुपये रहा।