आईपीओ

Upcoming IPOs 2025: पैसा रखें तैयार, अगले साल निवेशकों की रडार पर रहेंगे LG, Zepto और Flipkart समेत इन दिग्गज कंपनियों के आईपीओ

बाजार नियामक सेबी ने 24 कंपनियों को IPO लॉन्च करने की मंजूरी दी है, जबकि 62 कंपनियों ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 28, 2024 | 4:23 PM IST

Upcoming IPOs in 2025: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, अब निवेशक पलकें बिछा कर नए साल का इंतजार कर रहे हैं। और करें भी क्यों न? 2024 IPO मार्केट के लिए शानदार साल जो रहा। 2025 में भी IPO मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। बाजार नियामक सेबी ने 24 कंपनियों को IPO लॉन्च करने की मंजूरी दी है, जबकि 62 कंपनियों ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए हैं। LG, Zepto और Flipkart समेत कई बड़ी कंपनियां अगले साल आपना आईपीओ पेश करने की तैयारी कर रही है।

2025 में निवेशकों की रडार पर रहेंगे इन दिग्गज कंपनियों के आईपीओ

LG Electronics India

2025 में सबसे प्रतीक्षित आईपीओ में से एक साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का है। कंपनी, इश्यू के माध्यम से 10.1 करोड़ शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से 15,237 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।

Zepto

Zomato और Swiggy के शेयर बाजार में डेब्यू के बाद, एक और क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जैप्टो (Zepto) अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने के लिए 1 अरब डॉलर से अधिक जुटाने की योजना बना रही है।

NSDL (National Securities Depository Ltd)

भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी, एनएसडीएल (NSDL), ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

Also read: IPO में निवेश से कमाना चाहते हैं तगड़ा मुनाफा! पैसा लगाने से पहले याद कर लें एक्सपर्ट्स की कीमती सलाह 

Flipkart

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट का आईपीओ भी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक लॉन्च होने की संभावना है। वॉलमार्ट और गूगल के समर्थन के साथ, इस ई-कॉमर्स दिग्गज का आईपीओ निवेशकों की रडार पर रहेगा।

JSW Cement

सीमेंट उद्योग की प्रमुख कंपनियों में से एक, जेएसडब्ल्यू सीमेंट अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने और कर्ज कम करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आईपीओ जनवरी 2025 में आने की उम्मीद है।

Ather Energy

इस साल ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भारतीय शेयर बाजार में कदम रखने के बाद, एक अन्य ईवी कंपनी एथर एनर्जी 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। एथर एनर्जी का यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) दोनों का मिश्रण होगा।

2024 IPO मार्केट के लिए शानदार साल साबित हुआ। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 91 मेनबोर्ड IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए है। वहीं, SME सेक्टर में 240 IPOs के जरिए 8,753 करोड़ रुपये जुटाए गए।

First Published : December 28, 2024 | 3:48 PM IST