आईपीओ

Utkarsh SFB IPO Listing: आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ ने चालू कैलेंडर वर्ष में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (Ideaforge Technology) के बाद दूसरी सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन संख्या दर्ज की।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 21, 2023 | 11:36 AM IST

Utkarsh SFB IPO Listing: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank or Utkarsh SFB) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री की है। पहले ही दिन Utkarsh SFB के शेयरों ने निवेशकों तगड़ा लाभ दिलवा दिया। स्टॉक ने पहले दिन एनएसई (NSE) पर 40 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जबकि इश्यू प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर था, जबकि बीएसई (BSE) पर लिस्टिंग मूल्य 39.95 रुपये था।

बता दें कि Utkarsh SFB के आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था और अब आज इसने 60 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) ने चालू कैलेंडर वर्ष में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (Ideaforge Technology) के बाद दूसरी सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन संख्या दर्ज की। इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 जुलाई के बीच खुला था और इस दौरान इसके आईपीओ को 101.91 गुना सब्सक्राइब किया गया।

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) आवंटित कोटा से 124.85 गुना शेयर खरीदने के साथ सबसे आगे थे, इसके बाद उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्ति और खुदरा निवेशक थे जिन्होंने 81.64 गुना बोली लगाई थी और उनके लिए निर्धारित हिस्से से 72.11 गुना अधिक बोली लगाई थी। इसके अलावा, एंप्लॉयीज ने भी बोली लगाई थी और उनका हिस्सा 18.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ये भी पढ़ें : Upcoming IPOs: पैसा कमाने का शानदार मौका! अगले हफ्ते आ रहा Netweb Technologies और Asarfi Hospital का आईपीओ

वाराणसी स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसका उपयोग निर्गम खर्चों को छोड़कर भविष्य की कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने टियर -1 कैपिटल आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जो इसके अग्रिमों में वृद्धि से उत्पन्न होने की उम्मीद है। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 23-25 ​​रुपये प्रति शेयर था।

इस आईपीओ को उचित मूल्य पर विचार करते हुए अधिकांश ब्रोकरेज से सब्सक्राइब रेटिंग प्राप्त हुई थी। आईपीओ के जरिए स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 10 रुपये की फेस वैल्यू 20 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं।

भारत में स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी)सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, और Utkarsh Small Finance Bank बाजार में सबसे आगे है। यह बैंक 2016 में बना था और इसका कारोबार 2017 में शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें : boAt IPO: इस साल नहीं आएगा बोट का IPO, कंपनी के पास है पर्याप्त पूंजी

क्या सर्विसेज मुहैया कराता है Utkarsh Small Finance Bank ?

यह बैंक अपने ग्राहकों को  सेविंग्स अकाउंट्स, करेंट अकाउंट्स, सैलरी अकाउंट्स,  रिकरिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट्स, लॉकर फैसिलिटीज जैसी सुविधाएं मुहैया कराता है।
मार्च वित्त वर्ष 2013 को समाप्त वर्ष के लिए लाभ पिछले वर्ष की तुलना में 558 प्रतिशत बढ़कर 405 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध ब्याज आय 44 प्रतिशत बढ़कर 1,529 करोड़ रुपये हो गई, शुद्ध ब्याज मार्जिन वित्त वर्ष 2012 में 8.8 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 9.6 प्रतिशत हो गया।

मार्च 2023 के आंकड़ों के अनुसार, Utkarsh SFB का कारोबार देश के 26 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है।  इसके 830 बैंकिंग आउटलेट और 15424 एंप्लॉयीज और 35.9 लाख ग्राहकों के अकाउंट हैं।

Swastika Investmart ने कहा कि यह SFB सेक्टर की ग्रोथ से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, क्योंकि इसका आबादी के वंचित वर्गों पर मजबूत ध्यान है, कंपनी के पास विकास का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है, और हाल के वर्षों में इसके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें : Hindustan Copper में LIC ने घटाई अपनी हिस्सेदारी, जानें शेयरों पर कितना पड़ा असर

First Published : July 21, 2023 | 11:32 AM IST