आईपीओ

आखिर क्यों BSE ने टाला सोलर91 क्लीनटेक का IPO, जानें वजह

106 करोड़ रुपये का आईपीओ 24 दिसंबर से खुलने वाला था और इसका कीमत दायरा 185 से 195 रुपये तय किया गया था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 23, 2024 | 9:39 PM IST

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने लघु और मझोले उद्यम- सोलर91 क्लीनटेक- के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बोली प्रक्रिया स्थगित कर दी है। ऐंकर (बड़े) निवेशकों के लिए बोली सोमवार को खुलने वाली थी लेकिन शिकायतें मिलने के बाद इसे रोक दिया गया।

बीएसई ने नोटिस जारी कर कहा है, ‘सूचित किया जाता है कि मीडिया में शिकायतकर्ताओं द्वारा उठाए गए सवालों के बाद इसकी और अधिक जांच की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर जांच पूरी होने तक सोमवार को होने वाली बड़े निवेशकों के लिए और मंगलवार को होने वाली खुदरा निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित की जाती है।’

106 करोड़ रुपये का आईपीओ 24 दिसंबर से खुलने वाला था और इसका कीमत दायरा 185 से 195 रुपये तय किया गया था।

First Published : December 23, 2024 | 9:39 PM IST