Representative Image
Winsol Engineers IPO Listing: विंसोल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) के शेयरों ने मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की। NSE SME पर विनसोल इंजीनियर्स का शेयर प्राइस 365 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 386.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
आईपीओ लिस्टिंग के बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली और यह उछलकर 383.25 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक अब 411 फीसदी मुनाफे में हैं।
आइए, जानते हैं आईपीओ के बारे में-
कब से कब तक के लिए खुला था आईपीओ?
विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मई को शुरू हुई और 9 मई को बंद हुआ।
कब होगा आईपीओ का?
आईपीओ का अलॉटमेंट को 10 मई को अंतिम रूप दिया गया था। वहीं, विनसोल इंजीनियर्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 14 मई तय कर दी गई थी। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 31,15,200 नए शेयर जारी हुए हैं।
कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ?
विनसोल इंजीनियर्स आईपीओ को कुल मिलाकर 682.14 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। ऑफर पर 20.73 लाख शेयरों की तुलना में इश्यू को 141.44 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 207.23 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,087.81 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 780.15 गुना भरा है।
ये है आईपीओ के रजिस्ट्रार
Beeline Capital Advisors Pvt Ltd विंसोल इंजीनियर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Kfin Technologies आईपीओ रजिस्ट्रार है।
आईपीओ का प्राइस बैंड?
विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 71रुपये से 75रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹23.36 करोड़ जुटाए जो पूरी तरह से 31.15 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
जानें Winsol Engineers के बारे में
Winsol Engineers दिसंबर 2015 में बनी थी। यह कंपनी विनसॉल इंजीनियर्स सोलर और विंड पावर जेनेरेशन कंपनियों को सर्विसेज मुहैया कराती है। अप्रैल 2024 तक, विंसोल इंजीनियर्स के पास लगभग ₹119.53 करोड़ के कुल मूल्य के साथ 41 से अधिक प्रमुख परियोजनाएं चल रही थीं।