Representative image
Zinka Logistics Solutions IPO listing: डिजिटल ट्रकिंग प्लेटफॉर्म ब्लैकबक की मूल कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आज, 22 नवंबर (शुक्रवार) को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है।
कंपनी के IPO को पहले ही निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, और अब इसका प्रदर्शन बाजार में देखने लायक होगा।
आईपीओ की डिटेल्स
ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक निवेशकों के लिए खुला था। इसके बाद, 20 नवंबर को आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल हुआ।
यह भी पढ़ें: पब्लिक इश्यू में बड़ा बदलाव! सेबी ने खत्म किया 1% सिक्योरिटी डिपॉजिट का नियम
लिस्टिंग की तारीख
कंपनी के शेयर आज, 22 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार में लिस्ट हो रहे हैं। BSE के नोटिस के मुताबिक, ज़िंका लॉजिस्टिक्स के शेयर ‘बी’ ग्रुप की सिक्योरिटीज़ की लिस्ट में शामिल होंगे।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, पहले कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर को बाजार में लिस्ट होने वाला था। हालांकि, महाराष्ट्र में 20 नवंब को चुनाव के कारण शेयर बाजार की छुट्टी थी। इसकी वजह से लिस्टिंग आज यानी 22 नवंबर को हो रही है।
बीएसई की सूचना
बीएसई की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, “एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 से ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के इक्विटी शेयर बीएसई के ‘बी’ ग्रुप की सिक्योरिटीज़ में शामिल होकर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।”
यह भी पढ़ें: Abha Power and Steel IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, ₹75 प्रति शेयर की कीमत; जानें अन्य जानकारी
कितने बजे होगी लिस्टिंग?
Zinka Logistics Solutions के शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे। कंपनी के शेयर स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) के दौरान ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। बाजार में इन शेयरों की ट्रेडिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी।
GMP से संकेत
आज के Zinka Logistics Solutions IPO के GMP को देखते हुए, इसके शेयरों का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹273 प्रति शेयर हो सकता है, जो इसके इश्यू प्राइस ₹273 प्रति शेयर के बराबर है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ को कुल मिलाकर 1.87 गुना सब्सक्राइब किया गया। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक इश्यू को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) से 2.76 गुना, रिटेल निवेशकों से 1.66 गुना बोलियां मिली थी। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने आईपीओ को सिर्फ 24% सब्सक्राइब किया था। कर्मचारी हिस्से में 9.88 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया।