बाजार

निजी नियोजन वाली इनविट सूचीबद्ध‍ कराने वाली पहली कंपनी बनी आईआरबी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 03, 2023 | 11:10 PM IST

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स सोमवार को निजी तौर पर नियोजित अपनी इनविट आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट को सूचीबद्ध‍ कराने वाली पहली कंपनी बन गई।

एक महीने पहले बाजार नियामक सेबी ने निजी तौर पर नियोजित असूचीबद्ध‍ इनविट को सूचीबद्ध कराना आवश्यक करने के लिए नया दिशानिर्देश सूचीबद्ध‍ किया था ताकि ज्यादा पारदर्शिता हो।

आईआरबी डेवलपर्स और सिंगापुर सॉवरिन वेल्थ फंड के पास आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट की क्रमश: 51 फीसदी व 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

First Published : April 3, 2023 | 11:10 PM IST