एशियाई शेयर बाजारों से तेजी का समाचार और कंपनियों के बेहतर परिणाम की उम्मीद के बीच भारी लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 413.96 अंक के सुधार के साथ 15 757.08 अंक पर बंद हुआ।
तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को 490 अंक टूटा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज एवं टाटा स्टील सहित प्रमुख शेयरों में तेजी का रुख रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.20 अंक की मजबूती के साथ 4 761.20 अंक पर बंद हुआ। लिवाली समर्थन के चलते निफ्टी में मजबूती आई।
कारोबार के दौरान यह 4 798.55 और 13 811.56 के दायरे में रहा। जिस तरह कंपनियों ने अग्रिम कर का भुगतान किया है, उसे देखते हुए शेयर बाजार में अच्छे परिणाम की उम्मीद थी।