Categories: बाजार

वेंचर कैपिटल फर्मों की पसंद बना आईटी सेक्टर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:03 PM IST

वेंचर कैपिटल के निवेशकों को अब आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा लुभा रहा है।


इस साल के पहले तीन महीनों के आंकडों के मुताबिक इस दौरान वेंचर कैपिटल के कुल 144 लाख डॉलर के निवेश में से दो तिहाई निवेश आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं (आईटीईएस) के क्षेत्र में ही हुआ है।


रिसर्च फर्म वेंचर इंटेलिजेंस सर्विसेस की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च 08 के बीच आईटी और आईटीईएस सेक्टर में कुल 870 लाख डॉलर की 14 वेंचर कैपिटल डील हुईं । इस तिमाही के दौरान वेंचर कैपिटल फर्मों ने कुल 21 डील के जरिए 14.40 करोड डॉलर का निवेश किया है जो पिछले साल इसी अवधि में हुई डील से काफी कम है। पिछले साल इस अवधि में कुल 17.30 करोड़ डॉलर की 28 डील हुई थीं।


सबसे ज्यादा निवेश ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल क्लियरट्रिप डॉट कॉम में 185 लाख डॉलर की किया गया। इसके अलावा दीया एनर्जी में 150 लाख डॉलर, न्यू  इंटरप्राइस एसोसिएशन, सोहम रेनिवेबल एनर्जी में 150 लाख डॉलर का निवेश किया गया।


रिसर्च फर्म के सीईओ अरुण नटराजन इस तिमाही में तीन चौथाई निवेश ऑनलाइन सेवा उपल्बध कराने वाली कंपनियों ने हासिल किया। उन्होने कहा कि इस तिमाही की 21 डील में से 10  डील 50-100 लाख डॉलर के बीच की थीं।

First Published : May 13, 2008 | 10:08 PM IST