Categories: बाजार

माह के आखिरी दिन झूमा बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:01 AM IST

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स आज बाजार में हुए पुल बैक के कारण 317 अंकों बढ़त के साथ 9,362 अंकों पर खुला।


हालांकि सेंसेक्स में आज मुनाफा वसूली भी देखी गई, लेकिन अंतत: बाजार 744 अंकों की बढ़त के साथ 9,788 अंकों पर बंद हुआ जबकि  निफ्टी 189 अंक चढ़कर 2886 अंकों पर बंद हुआ।

आज 744 अंकों की जोरदार बढ़त के बाद सेंसेक्स सोमवार के अपने 7,697 अंकों के स्तर से 27 फीसदी या 2,091 अंक चढ़ चुका है। हालांकि अक्टूबर माह में शेयर बाजार लगभग 24 फीसदी या फिर 3,072 अंक गिर चुका है जबकि इस साल अब तक 52 फीसदी या 10,499 अंक गिर चुका है।

आज के कारोबार में बीएसई मेटल सूचकांक 10 फीसदी चढ़कर 5,368 अंकों के स्तर पर पहुंच गया जबकि तेल और गैस के सूचकांक 9 फीसदी चढ़कर 6,196 पर बंद हुआ। महिंद्रा और महिंद्रा के शेयर आज सबसे अधिक 23 फीसदी ऊपर गए।

एचडीएफसी (1,765 रुपये) के शेयर 17.5 फीसदी जबकि जयप्रकाश ऐसोसिएट्स (72 रुपये) के शेयर  16.5 फीसदी चढ़े। आईसीआईसीआई बैंक (399 रुपये) 15.5 फीसदी, स्टरलाइट (282 रुपये)14.5 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (1,371 रुपये) और रिलायंस कम्युनिकेशन (221 रुपये) के शेयर 13.8 फीसदी चढ़े।

First Published : October 31, 2008 | 9:45 PM IST