एंजेल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर (JSWINFRA) के शेयर ने वीकली चार्ट पर “इनवर्स हेड एंड शोल्डर” पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह एक मजबूत रिवर्सल सिग्नल माना जाता है। इस हफ्ते शेयर में जो तेजी आई, उसमें जो गैप बना वह टिकाऊ लग रहा है और इसे ‘ब्रेकअवे गैप’ माना जा सकता है, जो रुझान में बदलाव का संकेत देता है। साथ ही, वीकली RSI ने 60 का स्तर पार कर लिया है और यह पहले के स्विंग हाई से मेल खा रहा है, जो यह दिखाता है कि आगे भी तेज़ी बनी रह सकती है।
मूविंग एवरेज भी इस भाव को समर्थन दे रहे हैं, जिससे खरीदारी की राय और मजबूत हो जाती है।
खरीदारी की राय: ₹317 से ₹315 के बीच खरीदें | स्टॉप-लॉस: ₹307 | टारगेट: ₹337
राजेश भोसले बताते हैं कि रैलिस इंडिया (RALLIS) के शेयर ने पिछले सात महीनों में तीन बार ₹335 के आसपास रुकावट का सामना किया था, लेकिन अब इस स्तर को पार करते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट ‘कप एंड हैंडल’ नाम के बुलिश पैटर्न से हुआ है, जो आम तौर पर अच्छे रिटर्न का संकेत होता है। इसमें वॉल्यूम भी बढ़ रहे हैं और मज़बूत बुलिश कैंडल्स दिख रही हैं। इसके अलावा, भाव भी जरूरी मूविंग एवरेज से ऊपर हैं, जिससे खरीदारी का नजरिया और मजबूत होता है।
खरीदारी की राय: ₹343 से ₹340 के बीच खरीदें | स्टॉप-लॉस: ₹329 | टारगेट: ₹370
ASAHI INDIA (ASAHIINDIA) के शेयर जून के अंत से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। हाल में थोड़े समय की मंदी के बाद अब शेयर फिर से तेज़ी की तरफ बढ़ता दिख रहा है।
भोसले के मुताबिक, इसमें एक ‘फ्लैग पैटर्न’ से ब्रेकआउट देखने को मिला है, और अब सितंबर 2024 का स्विंग हाई भी पार कर लिया गया है। ये दोनों ही ब्रेकआउट अच्छे वॉल्यूम के साथ आए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि शेयर लंबी अवधि की तेजी की ओर बढ़ सकता है।
खरीदारी की राय: ₹852 से ₹847 के बीच खरीदें | स्टॉप-लॉस: ₹813 | लक्ष्य: ₹930
(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले की राय पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले अपने सलाहकार से राय ज़रूर लें।)