निफ्टी मंगलवार को भी करेक्शन के मूड में ही रहा और गिर कर 4200 के नीचे जा पहुंचा और 4189 पर बंद हुआ।
बेंचमार्क इंडेक्स ने हाल के 3790 के अपने निचले स्तरों से 750 अंकों के सुधार को 50 फीसदी करेक्ट कर लिया है। हाल में इसका ऊपर का स्तर 4540 अंकों का रहा है। वायदा कारोबार और टेक्निकल संकेतकों के मुताबिक करेक्शन बुधवार को रेसिस्टेंस के साथ पूरा हो जाएगा और 4300 के स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग देखी जा सकेगी।
जुलाई एक्सपायरी को केवल दो दिन रह गए हैं और जुलाई वायदा में 4100, 4200 और 4300 के स्तर पर खासी कॉल बिकवाली देखी गई है। इन भावों पर ओपन इंटरेस्ट 11.7 लाख शेयरों से बढ़ गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि कॉल के बिकवालों को उम्मीद है कि अगर 20 दिन का 4115 का मूविंग एवरेज टूटा तो निफ्टी 4100 के नीचे कारोबार करेगा।
4200 के अलावा सभी पुट ऑप्शंस में मुनाफावसूली देखी गई है। इससे साफ है कि ऑप्शन कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि निफ्टी अगले दो सत्रों में 4200-4300 के स्तरों के बीच कारोबार करेगा। दरअसल 4200 के स्ट्राइक भाव पर पुट कॉल रेशियो 1.42 का है जिससे साफ है कि ऑप्शन कारोबारी 4200 के ऊपर सेटलमेंट की उम्मीद कर रहे हैं।
निफ्टी का रोलओवर 47.6 फीसदी का रहा जबकि पिछली एक्सपायरी से दो दिन पहले यह 44.7 फीसदी का था। पिछली एक्सपायरी का रोलओवर 201 लाख शेयरों का था जबकि इस बार यह 195 लाख शेयरों का ही है। अगस्त वायदा सौदों का रोलओवर डिस्काउंट पर है जबकि पिछली बार यह प्रीमियम पर था। इसका मतलब है कि शार्ट पोजीशन रोलओवर हो रहे हैं। निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक भी रहा जिसका रोलओवर 64.4 फीसदी था, स्टेट बैंक का 50 फीसदी और एल ऐंड टी का 45 फीसदी रहा।