Categories: बाजार

जुलाई एक्सपायरी आज 4350 के आसपास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:03 PM IST

मंगलवार को रिजर्व बैंक के सख्त कदमों के बाद बाजार जितना गिरा था, बुधवार को उसकी भरपाई हो गई। कच्चे तेल की गिरती कीमतों और जुलाई सेटलमेंट से पहले शार्ट कवरिंग ने इसमें पूरी मदद की।


दिन भर के वायदा कारोबार को देखें तो सटोरिए रोलओवर करने को लेकर दुविधा में रहे और उन्होंने आखिरी दिन तक इंतजार करने का मन बनाया। लिहाजा निफ्टी अगस्त का रोलओवर कुल 216 लाख शेयरों का है जबकि पिछले महीने सेटलमेंट के एक दिन पहले यह 297.6 लाख शेयरों का था। संतोष केवल यही है कि अगस्त का रोलओवर प्रीमियम पर है जबकि जुलाई का भारी डिस्काउंट पर था।

लिहाजा एक्सपायरी का आखिरी दिन दिलचस्प होगा, मंगलवार को एफआईआई की इंडेक्स वायदा में नेट सेल पोजीशन शार्ट रोलओवर का संकेत रही और बुधवार को लांग रोलओवर रहे हैं और अगस्त वायदा प्रीमियम पर बंद हो रहा है। ऑप्शन कारोबार में 4200 और 4300 के स्तरों पर हलचल रही। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 4300 के स्ट्राइक प्राइस पर 0.83 रहा जो रेसिस्टेंस स्तर का संकेत है जबकि 4200 के स्तरों पर 1.96 का पुट कॉल रेशियो सपोर्ट लेवल का संकेत है।

चूंकि 4200 और 4300 का भाव एट द मनी सौदों के करीब है, इस स्तर पर ओपन इंटरेस्ट सेटलमेंट के एक दिन पहले महत्वपूर्ण हो जाता है। लिहाजा गुरुवार को कारोबर में उतार चढ़ाव रह सकता है, शार्ट कवरिंग रह सकती है जो निफ्टी को 4300 से ऊपर ले जा सकती है। निफ्टी 4200 और 4300 के स्तरों पर पीसीआर के मुताबिक यह 4200-4300 के बीच सेटल हो सकता है।

ऑप्शन कारोबार के आंकड़ों से साफ है कि 4350 के स्तर पर जुलाई में ओपन इंटरेस्ट बढ़ रहा है। अगर एक दिन पहले कारोबारी 4350 के स्तर पर 118, 350 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बनाते हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि वे सेटलमेंट 4350 के आसपास उम्मीद कर रहे हैं।

First Published : July 30, 2008 | 10:17 PM IST