बाजार

जुनिपर होटल्स का शेयर 11 फीसदी चढ़ा

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 360 रुपये से 0.33 फीसदी ऊपर 361.20 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 28, 2024 | 11:40 PM IST

हयात ब्रांड के तहत होटलों का परिचालन करने वाली जुनिपर होटल्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को अपने निर्गम मूल्य पर बेहद मामूली बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। हालांकि, बाद में यह 11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 360 रुपये से 0.33 फीसदी ऊपर 361.20 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ।

बाद में इसमें तेजी आई और यह 10.36 फीसदी उछलकर 397.30 रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 365 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 11.52 फीसदी बढ़कर 401.50 रुपये के अपने ऊपरी सर्किट स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी के 19.07 लाख और एनएसई पर 2.23 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,840.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जुनिपर होटल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन 2.08 गुना आवेदन मिले थे।

कंपनी ने 1,800 करोड़ रुपये के आईपीओ में सिर्फ नए शेयर जारी किए थे और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज के भुगतान में करेगी। इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

First Published : February 28, 2024 | 11:40 PM IST