Jyoti CNC Automation IPO: 9 जनवरी को ओपन होगा IPO, ग्रे मार्केट से मिल रहा तगड़ा रिस्पांस, दांव लगाने से पहले चेक कर लें डिटेल्स

Jyoti CNC Automation IPO स्टॉक एक्सचेंजों यानी BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला साल 2024 का पहला आईपीओ होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 08, 2024 | 3:14 PM IST

Jyoti CNC Automation IPO: गुजरात की ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 9 जनवरी यानी कल ओपन हो जाएगा। ऐसे में निवेशक गुजरात की इस कंपनी के IPO पर दांव लगा सकते हैं।

कब खुलेगा और बंद होगा IPO ?

कंपनी का 9 जनवरी को खुलने के बाद 11 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 315-331 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। दिलचस्प बात यह है कि Jyoti CNC Automation IPO स्टॉक एक्सचेंजों यानी BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला साल 2024 का पहला आईपीओ होगा।

नए शेयर जारी करेगी कंपनी

कंपनी इस आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। बता दें कि कंपनी साल 2013 में भी एक बार IPO लाने की योजना बनाई थी और उसके लिए सेबी के पास अप्लाई भी किया था।

हालांकि, बाद में कंपनी ने अपने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया। लेकिन इस बार के आईपीओ के लिए फ्रेश इश्यू जारी होंगे, इसमें कोई बिक्री पेशकश यानी ऑफर फार सेल (OFS) नहीं होगी।

इश्यू से मिलने वाली रकम का क्या करेगी कंपनी ?

इश्यू से मिली रकम में से 475 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 360 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतें की फंडिंग के लिए और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए कर सकती है।

लॉट साईज कितना है ?

ज्योति सीएनसी के आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 45 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक मिनिमम निवेश की राशि 14,895 रुपये है। sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (630 शेयर) है, जिसकी राशि 208,530 बनती है और bNII के लिए यह 68 लॉट (3,060 शेयर) है, जिसकी राशि 1,012,860 रुपये बनती है।

Jyoti CNC Automation के आईपीओ का आज का GMP क्या है?

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ का जीएमपी या ​​ग्रे मार्केट प्रीमियम प्राइस बैंड के मुकाबले 80 रुपये है।

जानें Jyoti CNC Automation के बारे में

Jyoti CNC Automation IPO कम्प्यूटर न्यूमेरिक कंट्रोल (CNC) मशीनों की मैन्युफैक्चरर है। इसके ग्राहकों में ISRO, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड (rahMos Aerospace Thiruvananthapuram Ltd), टर्किश एयरोस्पेस (Turkish Aerospace), यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड (Uniparts India), टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (Tata Advanced System) और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।

इसके अलावा Tata Sikorsky Aerospace, Bharat Forge, Kalyani Technoforge जैसी कंपनियां भी इसकी कस्टमर हैं।

First Published : January 8, 2024 | 2:44 PM IST