बाजार

Krystal Integrated Services का आईपीओ 14 मार्च को खुलेगा, 175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, कंपनी का निर्गम 18 मार्च को बंद होगा

Published by
भाषा   
Last Updated- March 06, 2024 | 4:35 PM IST

सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 मार्च को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, कंपनी का निर्गम 18 मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशक 13 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।

इसके अलावा प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लि. 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी। कंपनी में क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

क्रिस्टल एक अग्रणी एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है जो स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, सार्वजनिक प्रशासन, हवाई अड्डा, रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचे और खुदरा क्षेत्रों पर केंद्रित है।

First Published : March 6, 2024 | 4:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)