बाजार

Live Blog: Adipurush को लेकर आखिर बोली सरकार

वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources) तय सीमा पर कर्ज चुकाने के लिए काफी हद तक ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन, रिफाइनैंसिंग और जनरल रिजर्व के ट्रांसफर पर निर्भर है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 19, 2023 | 5:15 PM IST

Share Market LIVE Updates: स्टील प्लांट नगरनार, छत्तीसगढ़ में स्थित है, जबकि शेष 39.21 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है। सरकार प्रबंधन नियंत्रण के साथ अपनी हिस्सेदारी का 50.79 फीसदी बेचकर NSLका निजीकरण करना चाहती है।

बिजनेस से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published : June 19, 2023 | 10:41 AM IST
17:11

अनुराग ठाकुर ने आदिपुरुष को लेकर कही ये बात

अनुराग ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, “सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को लेकर हिंसा पर ध्यान दिया है। अगर लोगों की भावनाएं आहत होती हैं तो वह किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। राईटर और डायरेक्टर फिल्म के कुछ संवादों को बदलने पर भी सहमत हुए हैं।”
17:08

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 216 अंक टूटा, Nifty 18,800 के नीचे

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 216 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 71 अंको की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.45 पर बंद हुआ।  
10:55

NSL के निजीकरण

एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NSL) के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां छत्तीसगढ़ में कंपनी के स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस के चालू होने के बाद आमंत्रित किए जाने की संभावना है। PTI  के अनुसार केंद्र सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। यह अनुमान लगाया गया है कि ब्लास्ट फर्नेस चालू होने के बाद कंपनी की वैल्यू काफी बढ़ जाएगी।
10:39

Tata Technologies IPO: जानें आईपीओ से जुड़ी हर जरूरी बात

टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए इस साल 9 मार्च को SEBI के पास दस्तावेज जमा कराये थे। मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीस का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरधारक टाटा मोटर्स, अल्फ़ा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे। 
10:05

कर्ज चुकाने के लिए ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन और रिफाइनैंसिंग की राह पर Vedanta Resources

वेदांत समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-2024 में कर्ज को और कम करते हुए पूरी तरह खत्म कर देना है। इसी को ध्यान में रखते हुए समूह की कंपनी वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources) तय सीमा पर कर्ज चुकाने के लिए काफी हद तक ब्रांड मॉनेटाइज़ेशन, रिफाइनैंसिंग और जनरल रिजर्व के ट्रांसफर का सहारा ले सकती है।   
09:30

बढ़त पर खुला बाजार

बढ़त पर खुला बाजार बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 124.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 63,511.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,873.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09:00

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट हुई है । 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 25.07 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 63,409.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 37.70 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,863.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।